28-Dec-2023

  • rahul pardhe

विकसित भारत के लिए नई शिक्षा नीति 2020 कारगर साबित होगी: प्रो. प्रदीप पंद्राम

बैतूल। जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय बैतूल के विज्ञान भवन में कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन भोपाल के आदेश के परिपालन में प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे के संरक्षण में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मंशानुसार विकसित भारत 2047 आइडिया पोर्टल के प्रचार प्रसार के अंतर्गत नवप्रवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (इनोवेशन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी), सशक्त भारतीय, संपन्न एवं सुदृढ़ व्यवस्था, सुशासन एवं सुरक्षा एवं विश्व में भारत विषय पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो. प्रदीप पंद्राम शासकीय महाविद्यालय सारनी, नोडल अधिकारी डॉ. सुखदेव डोंगरे, डॉ. प्रतिभा चौरे, डॉ. संजय विश्वकर्मा की उपस्थिति में परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री एप और विकसित भारत 2047 के लिए सुझाव ऑनलाईन भेजकर विकसित भारत के ऑनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त किए। विकसित भारत 2047 की परिचर्चा में 105 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रो. प्रदीप पंद्राम द्वारा छात्रों को नवप्रवर्तन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर विस्तार से चर्चा की, हम प्रधानमंत्री एप के माध्यम से अपने नए आइडियाज एवं सुझाव देकर भारत के विकास में योगदान कर सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा, कृषि एवं स्वास्थ्य संबंधी सुझाव जरूर भेजना चाहिए। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने भारत में संपन्न एवं सुदृढ़ अर्थव्यवस्था विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा कहा भारत के हर व्यक्ति को रोजगार मिले ऐसा प्रयास केंद्र एवं राज्य सरकार कर रही है। विद्यार्थी रोजगार संबंधी सुझाव दे सकते हैं। डॉ. संजय विश्वकर्मा द्वारा मंच का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. प्रतिभा चौरे ने किया। परिचर्चा को सफल बनाने में शैलेंद्र वाईकर, मोनिका परपाचे, दीपा चिल्हाटे, आरती लोखंडे, रविन्द्र बारस्कर, पायल धुर्वे, माधुरी आर्य, प्रेमलता वट्टी, प्रति पांसे, सोनम उईके, मयूरी आर्य, विजय उईके, कृष्णी पंद्राम, नीलम ईवने, सामारानी, रूपा खवसे, पिंकी झोड़, वैशाली वाडि़वा, रक्षा खोसले, मुस्कान बेले, रामप्यारी बारस्कर ने सक्रिय सहयोग दिया।