अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़केश्वर मंदिर में हुआ भंडारा
06-Jan-2024
ग्राम चिखली कला मुलताई से होगी रथ यात्रा की शुरुआत, पूरे जिले में भ्रमण करेगा रथ रघुवंशी समाज बैतूल द्वारा की जा रही ऐतिहासिक पहल, अयोध्या में किया जा रहा 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ बैतूल। अयोध्या में भगवान राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ में पहुंचने का निमंत्रण देने के लिए रघुवंशी समाज बैतूल द्वारा ऐतिहासिक पहल की गई है। रघुवंशी समाज ने श्रीराम रथ का निर्माण किया है। यह रथ पूरे जिले में भ्रमण कर समस्त श्रद्धालुओं को राम मंदिर पहुंचने का आमंत्रण देगा। उल्लेखनीय है कि सकल रघुवंशी समाज द्वारा अयोध्या में 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रघुवंशी समाज के नारायण सिंह नगदे ने बताया कि समूचे जिले, प्रदेश के साथ भारत वर्ष के रामभक्तो को राम रथ के माध्यम से 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ में पहुंचने की सूचना एवं निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज रविवार 7 दिसंबर को मुलताई तहसील के ग्राम चिखली कला से यह रथ रवाना होगा। आगामी 4 से 5 दिनों तक यह रथ पूरे जिले में भ्रमण करेगा। आज ग्राम चिखली कला के श्री राम मंदिर से श्री रामरथ का पूजन अर्चन कर रघुवंशी समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा रथ को हरी झंडी देकर रवानगी दी जाएगी। गौरतलब है कि भारतवर्ष के समस्त रघुवंशी समाज द्वारा ऐतिहासिक 2121 कुंडी श्री राम यज्ञ का आयोजन 10 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक अयोध्या धाम में हो रहा है। -- इन मार्गों से निकलेगा रथ -- श्री राम रथ आज ग्राम सावरी, खैरवानी, रिधोरा सोंडिया, सोनेगांव, दुनावा, घाट पिपरिया मुंडापार होते हुए आमला विकासखंड के आमला डुडरिया, पिण्डरई, हथमोरा तथा द्वितीय दिवस में ग्राम मोरखा, खेड़ली बाजार, बमनी, कोहपानी, मोरखा, छिंदी, माथनी, महतपुर, बरई होते हुए मां ताप्ती की नगरी में प्रवेश करेगा। तीसरे दिवस मां ताप्ती की परिक्रमा करते हुए मुलताई के सभी मुख्य मार्गो से होते हुए परमंडल होते हुए आमला, राठीपुर, भैंसदेही, खेड़ला, खंडारा किला होते हुए बैतूल में प्रवेश करेगा। 11 जनवरी को जिला मुख्यालय बैतूल के मुख्य मार्गो से भ्रमण कर रानीपुर, घोड़ाडोंगरी होते हुए पाथाखेड़ा, सारणी नगर पालिका में प्रवेश कर समापन होगा। -- संत कनक बिहारी महाराज के संकल्प को पूरा कर रहा रघुवंशी समाज-- जानकारी के अनुसार यह आयोजन रघुवंश संत शिरोमणि महायज्ञ सम्राट, महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 साकेतवासी पूज्यपाद कनक बिहारी महाराज के संकल्प को पूरा करने के लिए रघुवंशी समाज द्वारा किया जा रहा है। कनक बिहारी महाराज देवलोक गमन होने से पहले अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर बनने की ऐतिहासिक खुशी में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज को एक करोड़ ग्यारह लाख रूपये भी दे चुके हैं। उन्होंने 10 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक 9009 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का संकल्प किया था। संकल्प को पूरा होने से पहले ही वे देवलोक गमन हो गए। सकल रघुवंशी समाज उनके संकल्प को 2121 कुण्डीय महायज्ञ में परिवर्तित कर अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के बाद 10 फरवरी से प्रारंभ कर रहे है।